हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने हिंदू महासभाकेप्रमुख स्वामी चक्रपाणि को जेडक्षेणी की सुरक्षा मुहैया करवायी है. हाल ही में स्वामी पर हमला करने की योजना बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद ही उन्हें सुरक्षा दिये जाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले स्वामी ने जनवरी 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 12:57 PM

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने हिंदू महासभाकेप्रमुख स्वामी चक्रपाणि को जेडक्षेणी की सुरक्षा मुहैया करवायी है. हाल ही में स्वामी पर हमला करने की योजना बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद ही उन्हें सुरक्षा दिये जाने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले स्वामी ने जनवरी 2016 में दावा किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन से जान से मारने की धमकी मिली है. दावे के मुताबिक उन्हें एक टेलीफोन कॉल और दो अज्ञात नंबरों से मोबाइल पर मैसेज आये थे.गौर हो कि स्वामी ने दाऊद इब्राहिम की कार मुंबई नीलामी के दौरान में दिसंबर 2015 मेंबत्तीस हजार रुपये खरीदी थी और गाजियाबद में जला दी थी.

स्वामी ने दावा किया था कि उन्हें उन मैसेज में धमकी दी गयी और मुझे उसी तरह से जला दिया जायेगा, जैसे मैंने दाऊद की कार को जलाया था. इस मामले को लेकरस्वामी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकातकियाथा और सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version