केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज उत्खनन नीति को दी मंजूरी
नयीदिल्ली : राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमइपी) को आज मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली जिससे 100 संभावित खनिज ब्लाक की नीलामी का रास्ता तैयार हुआ और देश की खनन संभावना में बढोतरी होगी. एक सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने आज एनएमइपी को मंजूरी दी. नीति को मंजूरी देने के बाद सरकार 100 ब्लॉक की नीलामी कर […]
नयीदिल्ली : राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमइपी) को आज मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली जिससे 100 संभावित खनिज ब्लाक की नीलामी का रास्ता तैयार हुआ और देश की खनन संभावना में बढोतरी होगी.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने आज एनएमइपी को मंजूरी दी. नीति को मंजूरी देने के बाद सरकार 100 ब्लॉक की नीलामी कर सकती है जिसकी पहचान भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने उत्खनन के लिए की है.’ खान मंत्रालय ने देश में खनिज उत्खनन को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय खनिज उत्खनन ट्रस्ट (एनएमइटी) को पहले ही अधिसूचित कर दिया है.