अब 12 लाख रुपये में डाक टिकट में फोटो छपवाइए
नयी दिल्ली : डाक विभाग ने आज कहा कि कोई व्यक्ति या कारपोरेट इकाई अब 12 लाख रुपये में डाकटिकट में अपना फोटो या प्रतीक चिन्ह (लोगो) छपवा सकती है. डाक विभाग में सचिव एस के सिन्हा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हमने व्यक्तियों व कंपनियों के लिए ‘माय स्टांप’ की विशेष […]
नयी दिल्ली : डाक विभाग ने आज कहा कि कोई व्यक्ति या कारपोरेट इकाई अब 12 लाख रुपये में डाकटिकट में अपना फोटो या प्रतीक चिन्ह (लोगो) छपवा सकती है.
डाक विभाग में सचिव एस के सिन्हा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हमने व्यक्तियों व कंपनियों के लिए ‘माय स्टांप’ की विशेष छपाई शुरु की है. कोई भी 12 लाख रुपये में अपनी फोटो या लोगो डाक टिकट में छपवा सकता है. इसके तहत 60000 डाकटिकटों वाली 5000 शीट छापी जाएंगी. ‘ अब तक डाक विभाग ने केवल 300 रपये वाली ‘माय स्टांप’ शीट पर डाक टिकट के पास फोटो या डिजाइन छपवाने की अनुमति दे रखी थी.