केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार के संकेत, कई मंत्री हो सकते हैं अंदर-बाहर
नयी दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दो साल बाद दूसरी बार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. इस चर्चा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात से मजबूती मिली. समझा जाता है कि उनहोंने pm को कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से सम्बंधित फीडबैक दिया, जिसके आधार […]
नयी दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दो साल बाद दूसरी बार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. इस चर्चा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात से मजबूती मिली. समझा जाता है कि उनहोंने pm को कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से सम्बंधित फीडबैक दिया, जिसके आधार पर वहां के चेहरों को कैबिनेट में लिया जायेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी विधानसभा चुनाव सबसे अहम् है, जिसे बीजेपी हर हाल में जितना चाहती है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश के जातीय, छेत्रीय समीकरण के आधार पर वहां के कई चेहरे को उसमें शामिल किया जायेगा, इसमें कई ऐसे मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है जिन्होंने कम समय में अच्छा काम किया है. इसके अलावा कुछ ऐसे नेताओं की छुट्टी भी की जायेगी जिनका प्रदर्शन सामान्य रहा.