DU Admission : सबसे अधिक कटऑफ 99.25% रामजस का, नामांकन 2 जुलाई तक
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन संकायों में नामांकन के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. नामांकन आज 30 जून से प्रारंभ हो गया है. सबसे अधिक कटऑफ मार्क बीकॉम ऑनर्स के लिए है. जिसमें रामजस कॉलेज का कटऑफ मार्क्स 99.25 फीसदी है. वहीं बीकॉम के लिए कटऑफ मार्क्स 98.75 […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन संकायों में नामांकन के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. नामांकन आज 30 जून से प्रारंभ हो गया है. सबसे अधिक कटऑफ मार्क बीकॉम ऑनर्स के लिए है. जिसमें रामजस कॉलेज का कटऑफ मार्क्स 99.25 फीसदी है. वहीं बीकॉम के लिए कटऑफ मार्क्स 98.75 फीसदी और बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ मार्क्स 98.5 फीसदी है. यहां बीए के लिए कटऑफ मार्क्स 94 फीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97.5 फीसदी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए 98 फीसदी, बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए 98 फीसदी, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 97.66 फीसदी, बीएससी मैथ्स ऑनर्स के लिए 98.5 फीसदी है.
एसजीटीबी खासला कॉलेज के बीएससी ऑनर्स (इलेक्ट्रानिक्स) के लिए सबसे अधिक कटऑफ मार्क्स 99 फीसदी रखा गया है. वहीं कालिंदी कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए सबसे अधिक कटऑफ मार्क्स 98.5 फीसदी है. बीएस अंग्रेजी ऑनर्स की बात करें तो एसजीटीबी खलसा कॉलेज का कटऑफ मार्क्स सबसे अधिक 98.75 फीसदी है. इस श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी 2 जुलाई तक नामांकन करवा सकते हैं.
कैसे और कब तक ले सकते हैं एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले कटऑफ लिस्ट के आधार पर आज सुबह नौ बजे से 2 जुलाई को दोपहर एक बजे तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जा सकता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन एप्रुव हो जाने के बाद डीयू के अंडरग्रेजुएट एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन कर एडमिशन फीस ऑनलाइन भरा जा सकता है. एडमिशन के लिए क्लास दस बोर्ड का सर्टिफिकेट, क्लास दस बोर्ड का मार्कशीट, क्लास ग्यारहवीं का मार्कशीट, क्लास बारहवीं का प्रोजेक्ट सर्टिफिकेट या ओरिजनल सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, एसटी, एससी, विकलांगता आदि सर्टिफिकेट (अगर फार्म में जिक्र किया गया है) और स्कूल अथवा कॉलेज का ट्रांसफर सर्टिफिकेट अनिवार्य है. दो पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ्स ले जाना ना भूलें.
रजिस्ट्रेशन एक नजर में
कुल रजिस्ट्रेशन : 3,60,460
पेड आवेदन : 2,50,914
कुल पुरुष आवेदक : 1,30,354
कुल महिला आवेदक : 1,20,545
अन्य आवेदक : 15
कुल अनारक्षित आवेदक : 1,59,424
कुल ओबीसी आवेदक : 49,792
कुल एससी आवेदक : 34,347
कुल एसटी आवेदक : 6,164
कुल दिव्यांग आवेदक : 1,187
कुल स्पोर्ट्स आवेदन : 10,382
कुल NCWEB आवेदन : 58,583
कुल ECA आवेदन : 8,273
कुल वार्ड कोटा आवेदक : 1,243
कुल कश्मीरी विस्थापित आवेदक : 430
कुल CW कोटा आवेदक : 318