19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, पैराग्लाइडर से हमला करने के फिराक में आतंकी

पठानकोट : पठानकोट एयरबस पर फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया सूचना के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पठानकोट के लोगों को संभावित हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. आतंकी हमले के लिए इस बार फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करने का प्लान बना रहे हैं. खबर है […]

पठानकोट : पठानकोट एयरबस पर फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया सूचना के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पठानकोट के लोगों को संभावित हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. आतंकी हमले के लिए इस बार फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करने का प्लान बना रहे हैं. खबर है कि एयरबेस पर इस बार आतंकी पैरा ग्लाइडर से हमला करने की तैयारी में हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरफोर्स ने अलर्ट जारी कर आसपास के 24 किमी. एरिया में फैले गांवों में पैराग्लाइडर और पैराशूट के फोटो के पंफलेट और पोट्रेट बांटकर लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी चीजें आसमान में दिखे या कोई मोटर जैसी आवाज सुने तो तुरंत एयरफोर्स को सूचित करें. इसके लिए एयरफोर्स ने दो नंबर भी जारी किए हैं.

इस खबर के बाद गांवों के लोग दहशत में हैं. आपको बता दें कि 2 जनवरी के आतंकी हमले के बाद पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी ने भी एयरबेस पर दोबारा हमले की जानकारी दी है. आतंकियों के इलाके में छिपे होने का अलर्ट भी जारी किया है साथ ही कई जगह पर सेना छुपकर घात लगाए बैठी है ताकि किसी भी तरह की आतंकी हरकत पर नजर रखा जा सके.

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भी जम्मू-कश्‍मीर के रास्ते आतंकियों के पठानकोट पहुंचने की सूचना दी है जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इलाके में रात के वक्त पुलिस, सेना, बीएसएफ नाके लगाकर चेकिंग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें