जम्मू कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा के मालवारी गांव में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार सुबह नौ बजे जब सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवान गश्त लगा रहे थे तभी ये आतंकी एक घर से बाहर निकल रहे थे. इस बीच सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर […]
श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा के मालवारी गांव में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार सुबह नौ बजे जब सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवान गश्त लगा रहे थे तभी ये आतंकी एक घर से बाहर निकल रहे थे. इस बीच सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए. नौ बजे से शुरू हुआ ये ऑपरेशन करीब साढे दस बजे तक चला. सुरक्षाबल ने आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और एक 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया है.
फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है. उल्लेखनीय है कि पुलवामा के ही पंपोर में शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था. हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे और 22 जवान घायल हो गये थे. बाद में मंगलवार को सीआरपीएफ ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
आशंका जताई जा रही है कि आज मारा गया एक आतंकी पाकिस्तानी है और शनिवार को पंपोर में हुए आतंकी हमले में शामिल था, हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.