नारायण साईं की शिष्या जमुना की आज सूरत कोर्ट में पेशी
सूरत: आसाराम के पुत्र नारायण साईं की करीबी शिष्या जमुना को आज सूरत कोर्ट में पेश किया जाएगा. मंगलवार को पुलिस के समक्ष जमना ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने साई के खिलाफ शहर की दो बहनों द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मुकदमे में से एक के सिलसिले में ऐसा किया. बलात्कार के मामले में […]
सूरत: आसाराम के पुत्र नारायण साईं की करीबी शिष्या जमुना को आज सूरत कोर्ट में पेश किया जाएगा. मंगलवार को पुलिस के समक्ष जमना ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने साई के खिलाफ शहर की दो बहनों द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मुकदमे में से एक के सिलसिले में ऐसा किया.
बलात्कार के मामले में चार दिसंबर को गिरफ्तार किए गए साईं के बच्चे की कथित माता जमुना अब तक पुलिस के सवालों से बच रही थी. डीसीपी (अपराध) शोभा भुटादा ने बताया, ‘‘नारायण साई के बच्चे की मां जमुना ने मंगलवार को सूरत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हम उसे गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश करेंगे.’’पुलिस का कहना है कि जमुना का नाम पहली प्राथमिकी में भी है और उससे पूछताछ से साईं के खिलाफ मामले को बल मिलेगा.