नाइजीरिया में दो भारतीय नागरिकों का अपहरण

विशाखापत्तनम: संदिग्ध आतंकवादियों ने नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के ग्बोको शहर से दो भारतीयों को अगवा कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों का अपहरण किया गया है वे विशाखापत्तनम के रहने वाले है. पहले की पहचान मंगीपुडी साई श्रीनिवास और उनके सहकर्मी अनिश शर्मा के रुप में हुई है. इनका अपहरण गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 11:29 AM

विशाखापत्तनम: संदिग्ध आतंकवादियों ने नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के ग्बोको शहर से दो भारतीयों को अगवा कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों का अपहरण किया गया है वे विशाखापत्तनम के रहने वाले है. पहले की पहचान मंगीपुडी साई श्रीनिवास और उनके सहकर्मी अनिश शर्मा के रुप में हुई है.

इनका अपहरण गुरुवार को किया गया है. श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने आज इस बाबत जिला कलेक्टर एन युवराज से मुलाकात की और दोनों अपहृत भारतीय नागरिकों को छुड़ावाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version