नाइजीरिया में दो भारतीय नागरिकों का अपहरण
विशाखापत्तनम: संदिग्ध आतंकवादियों ने नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के ग्बोको शहर से दो भारतीयों को अगवा कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों का अपहरण किया गया है वे विशाखापत्तनम के रहने वाले है. पहले की पहचान मंगीपुडी साई श्रीनिवास और उनके सहकर्मी अनिश शर्मा के रुप में हुई है. इनका अपहरण गुरुवार […]
विशाखापत्तनम: संदिग्ध आतंकवादियों ने नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के ग्बोको शहर से दो भारतीयों को अगवा कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों का अपहरण किया गया है वे विशाखापत्तनम के रहने वाले है. पहले की पहचान मंगीपुडी साई श्रीनिवास और उनके सहकर्मी अनिश शर्मा के रुप में हुई है.
Vizag: Two persons from Visakhapatnam reportedly kidnapped in Nigeria, distressed family filed complain with police. pic.twitter.com/3S4IEr7oTB
— ANI (@ANI) July 1, 2016
इनका अपहरण गुरुवार को किया गया है. श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने आज इस बाबत जिला कलेक्टर एन युवराज से मुलाकात की और दोनों अपहृत भारतीय नागरिकों को छुड़ावाने की मांग की.