मुंबई : ठाणे के एटीएम कैश कलेक्शन सेंटर से 27 जून के लूटे गये 9 करोड़ रुपये में से 3 करोड़ रुपये बरामद हो गये हैं. ठाणे पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है बाकियों की पुलिस को तलाश जारी है. पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सभी 16 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 3 करोड़ रुपये भी बरामद किये गये हैं. कमिश्नर ने बताया कि अधिकतर लुटेरे नोएडा एरिया के हैं. लूट की प्लानिंग भी नोएडा में ही की गयी थी.
Thane cash van robbery case: 6 people arrested, cash worth Rs 3 crore 12 lakh (out of Rs 9 crore 16 lakh) recovered. pic.twitter.com/VFC0EVfTxg
— ANI (@ANI) July 1, 2016
Cash worth Rs 3 crore 12 lakh (out of 9 crore 16 lakh)recovered, 3 cars that were used in robbery also seized: Praveen Dixit,Maharashtra DGP
— ANI (@ANI) July 1, 2016
रविवार को बैंक बंद होने के कारण कैश ज्यादा होता है. इसलिए ही लुटेरों ने सोमवार के दिन का चुनाव किया और उसी दिन लूट की घटना हो अंजाम दिया. कमिश्नर ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा और लूट की राशि बरामद करने का प्रयास किया जायेगा. बताया जा रहा है कि साजिश में कंपनी के दो कर्मचारी भी शामिल हैं, एक उस रात भी ड्यूटी पर मौजूद था जबकि दूसरा पूर्व कर्मचारी है.
27 जून की रात में ठाणे के तीन हाथ नाका के पास चेकमेट सेक्यूरिटी कंपनी में डाका डालकर 9 करोड़ रुपए लूट लिए थे. पहचान छुपाने के लिए लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मशीन भी उठा ले गए थे. डकैतों ने लूट के लिए 1 जाइलो और 2 ईको कार के साथ 2 मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने एक जाइलो जप्त कर लिया है.