24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाणे लूट कांड में 6 लुटेरे गिरफ्तार, 3 करोड़ रुपये नगद बरामद

मुंबई : ठाणे के एटीएम कैश कलेक्शन सेंटर से 27 जून के लूटे गये 9 करोड़ रुपये में से 3 करोड़ रुपये बरामद हो गये हैं. ठाणे पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है बाकियों की पुलिस को तलाश जारी है. पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर […]

मुंबई : ठाणे के एटीएम कैश कलेक्शन सेंटर से 27 जून के लूटे गये 9 करोड़ रुपये में से 3 करोड़ रुपये बरामद हो गये हैं. ठाणे पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है बाकियों की पुलिस को तलाश जारी है. पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सभी 16 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 3 करोड़ रुपये भी बरामद किये गये हैं. कमिश्‍नर ने बताया कि अधिकतर लुटेरे नोएडा एरिया के हैं. लूट की प्लानिंग भी नोएडा में ही की गयी थी.

रविवार को बैंक बंद होने के कारण कैश ज्यादा होता है. इसलिए ही लुटेरों ने सोमवार के दिन का चुनाव किया और उसी दिन लूट की घटना हो अंजाम दिया. कमिश्‍नर ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा और लूट की राशि बरामद करने का प्रयास किया जायेगा. बताया जा रहा है कि साजिश में कंपनी के दो कर्मचारी भी शामिल हैं, एक उस रात भी ड्यूटी पर मौजूद था जबकि दूसरा पूर्व कर्मचारी है.

27 जून की रात में ठाणे के तीन हाथ नाका के पास चेकमेट सेक्यूरिटी कंपनी में डाका डालकर 9 करोड़ रुपए लूट लिए थे. पहचान छुपाने के लिए लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मशीन भी उठा ले गए थे. डकैतों ने लूट के लिए 1 जाइलो और 2 ईको कार के साथ 2 मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने एक जाइलो जप्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें