DU Admission : SRCC के 80% सीटों पर तमिलनाडु के छात्रों का कब्‍जा

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नामांकन पाने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या तमिलनाडु राज्‍य के छात्रों की है. यह कॉलेजदो अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्‍सबीकॉम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक ऑफर करता है. इसके लिए 98% फीसदी और 98.25% फीसदी कटऑफ मार्क्स रखा गया था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार कॉलेज के अधिकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 12:00 PM

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नामांकन पाने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या तमिलनाडु राज्‍य के छात्रों की है. यह कॉलेजदो अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्‍सबीकॉम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक ऑफर करता है. इसके लिए 98% फीसदी और 98.25% फीसदी कटऑफ मार्क्स रखा गया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि,’ एडमिशन शुरू होने के दो दिन बाद ही केरल से बड़ी संख्‍या में छात्रों ने नामांकन भरा है. अधिकांश छात्र बीकॉम के लिए आ रहे हैं. इससे पहले हमने कॉलेज में ऐसी स्थिति नहीं देखी गयी थी कि एक ही राज्‍य से इतने ज्‍यादा स्‍टूडेंट आये हों.’

वहीं अनिल कुमार (एडमिशन इंचार्ज) का कहना है कि,’ तमिलनाडु से एडमिशन के लिए हमलोगों ने 70 से 80 फीसदी उम्‍मीदवारों को अप्रुव किया है. शुक्रवार शाम से ही एसआरसीसी (SRCC) ने 339 उम्मीदवारों के प्रवेश के बाद दस्तावेज और प्रमाण पत्र के सत्यापन को मंजूरी दे दी थी.’

कॉलेज अधिकारियों के अनुसार,’ सबसे ज्‍यादा स्‍कोर करनेवाली छात्रा केरल बोर्ड की एलिजाबेथ थॉमस हैं जिन्‍होंने 100 फीसदी अंक प्राप्‍त किये हैं.’ एसआरसीसी के एक फैकल्‍टी मेंबर के अनुसार,’ इस साल तमिलनाडु बोर्ड के स्‍टूडेंट्स ने सबसे ज्‍यादा मार्क्‍स स्‍कोर किये हैं, जिसमें 99% और उससे ज्‍यादा मार्क्‍स पाने वाले छात्र शामिल है.’

Next Article

Exit mobile version