आज कुमार विश्वास और राहुल गांधी की होगी अमेठी में टक्कर!
अमेठी:आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौर पर हैं. राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी से रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए कुछ गांवों […]
अमेठी:आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौर पर हैं. राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी से रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए कुछ गांवों का औचक निरीक्षण भी करेंगे.
गौरतलब है कि अमेठी में विकास को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने उनको आड़ेहाथ लेते हुए कई आरोप लगाए हैं. आप के संभावित प्रत्याशी विश्वास ने अपना अमेठी भी अभियान जारी रखा और इस दौरान राहुल उनके निशान पर रहे. विश्वास ने कहा अमेठी में विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए हैं लेकिन सचाई यह है कि क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र में आने और हाथ हिलाकर चले जाने से विकास नहीं होता.