आम आदमी पार्टी का धरना समाप्त, धरने के खिलाफ केस दर्ज

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के धरने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस संसद मार्ग थाने में धारा 144 तोड़कर धरना देने के आरोप में दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार 20 और 21 जनवरी को दो केस दर्ज किये गये हैं जिसमें फिलहाल मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 9:09 AM

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के धरने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस संसद मार्ग थाने में धारा 144 तोड़कर धरना देने के आरोप में दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार 20 और 21 जनवरी को दो केस दर्ज किये गये हैं जिसमें फिलहाल मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं किया गया है.

पुलिस ने आप के धरने के खिलाफ और आप कार्यकर्ता-पुलिस के बीच झड़प के विरोध में यह कर्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि मंगलवार को धरना स्थल तक पहुंचने के लिए आप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुयी. इस झड़प में 12 आप कार्यकर्ता और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.

रेल भवन पर आम आदमी पार्टी के धरने को लेकर संसद मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया है. आईपीसी धारा 186, 188 और 353 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पहला मुकदमा धारा 188 के तहत 144 के उल्लंघन का है. अरविंद केजरीवाल का नाम एफआईआकर मे आरोपी पर के तौर पर नहीं है, लेकिन तहरीर में केजरीवाल के नाम का जिक्र है. ये एफआईआऱ 20 जनवरी को दर्ज हुई. दूसरी एफआईआऱ 21 जनवरी को दर्ज हुई. 186, 353 और अन्य कई धाराओ के तहत. ये मुकदमा पुलिस और आप समर्थकों के बीच दो झड़पों को लेकर हुआ है. पुलिस कर्मियों को भड़काने की केजरीवाल की कोशिश पर आईपीसी 124 ए लगाने पर कानूनी सलाह ले रही है.केस दर्ज कराये जाने पर मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी तो मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो सचमुच आश्‍चर्य जनक है.

Next Article

Exit mobile version