टूटे वादों के ‘पोस्टर ब्वाय” हैं मोदी: कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय” हैं. कांग्रेस ने मोदी सरकार के प्रदर्शन पर हमला बोलते हुए उसे ‘‘झूठ का शासन” करार दिया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय बन गए हैं. उनकी पूरी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 1:31 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय” हैं. कांग्रेस ने मोदी सरकार के प्रदर्शन पर हमला बोलते हुए उसे ‘‘झूठ का शासन” करार दिया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी टूटे वादों के पोस्टर ब्वाय बन गए हैं. उनकी पूरी सरकार और राजनीति छल एवं झूठ के आधार पर बनी है.” विपक्षी पार्टी ने कहा कि सत्ता के लिए प्रचार करते समय मोदी ने भारत को दुनिया जहां के वादे किए थे और पूरे देश में सच की आड में झूठ फैलाया था. यद्यपि प्रधानमंत्री मोदी के दावों की पिछले दो वर्षों में पोल खुल गयी है.”

यह उल्लेख करते हुए कि मोदी ने एक वर्ष में दो करोड नौकरियों का वादा किया था, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वास्तविकता में उन्होंने ‘‘मात्र 1.35 लाख नौकरियां ही मुहैया करायी हैं.” कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘यह इसके बाद है कि वह किस तरह से चिल्ला रहे थे कि उनकी सरकार के तहत भारत की अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से बढ रही है, नौकरियां कहां हैं? इसके विपरीत संप्रग ने 2011 में नौ लाख नौकरियां सृजित की थीं.” कांग्रेस ने मोदी के उन समर्थकों पर निशाना साधा जो यह दावा करते हैं कि दुनिया की उनकी यात्रा से विदेश में प्रतिष्ठा बढी है. कांग्रेस ने हैरानी जतायी कि उनकी विदेश नीति का क्या परिणाम निकला है.

पार्टी ने कहा, ‘‘गुरदासपुर, पठानकोट, पंपोर, 1000 संघर्षविराम उल्लंघन मोदी की कूटनीति के प्रत्यक्ष परिणाम रहे हैं. एनएसजी सदस्य बनने की हमारी इच्छा के चलते हमें शर्मिंदा होना पडा.” कांग्रेस ने साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी की ‘‘निपुण” कूटनीति के तहत रुस ने पाकिस्तान से अपना हथियार व्यापार रोक हटा लिया, चीन पूरी ताकत से पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है और अमेरिका पाकिस्तान को लडाकू विमान बेचने को तैयार हो गया है. उसने कहा, ‘‘विशेषज्ञ अभी भी श्री मोदी की विदेश नीति की सफलता की कहानी खोजने का प्रयास कर रहे हैं.” कांग्रेस की इस टिप्पणी का शीर्षक ‘‘बढती महंगाई, बढती असहिष्णुता, रुपया आईसीयू में, युवा लंबी कतार में” है. कांग्रेस ने सवाल किया, ‘‘क्या यही अच्छे दिन हैं जिसका वादा प्रधानमंत्री मोदी ने किया था?”

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी और उनकी सरकार भारत में मध्यम एवं निम्न आय वर्गों के लिए एक अभिशाप रहे हैं. ‘‘दालों की बढती कीमतों से लेकर आयकर आधार बढाकर पांच लाख रुपये करने और किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे पर चुप्पी तक मोदी को अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोई चिंता नहीं है क्योंकि वह विश्व की यात्रा करने में बहुत व्यस्त हैं.” पार्टी ने कहा, ‘‘आज महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढोतरी हो रही है और मोदी कुछ करने में असमर्थ हैं या शायद कुछ भी करने को लेकर अनिच्छुक हैं.”

Next Article

Exit mobile version