सरकार गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती मनायेगी, सरकार का बजट 100 करोड़

नयी दिल्ली : सरकार सिख गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पूरे देश में मनायेगी और इन समारोहों के लिए 100 करोड रुपये की राशि निश्चित की गई है. सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह के 300वें शहीदी दिवस पर एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 9:48 PM

नयी दिल्ली : सरकार सिख गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पूरे देश में मनायेगी और इन समारोहों के लिए 100 करोड रुपये की राशि निश्चित की गई है. सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह के 300वें शहीदी दिवस पर एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति का निर्माण किया जायेगा और यह समारोह की योजना का खाका तैयार करेगी. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती समारोह को पूरे देश के कोने कोने में मनायेगी. यह दुनिया में हर उस जगह मनायी जायेगी जहां भारतीय रहते हैं.’

मोदी ने कहा, ‘इसके लिए भारत सरकार ने 100 करोड रुपये की राशि निश्चित की है. इन समारोहों के आयोजन को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का बनाई जा रही है.’ इन समारोहों के आयोजन के लिए पंजाब सरकार भी इतनी ही राशि का योगदान करेगी. गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु थे जिनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को हुआ था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऐतिहासिक समारोहों के आयोजन से हम अपनी भविष्य की पीढियों को उनकी जडों से जोडते हैं. जो लोग इतिहास भूल जाते हैं, वे इतिहास नहीं रच सकते. जो अपनी ऐतिहासिक जडों से जुडे होते हैं, केवल वे ही इतिहास रच सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version