ढाका हमले के बाद पांच राज्यों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
कोलकाता /अगतरतला: ढाका में शुक्रवार रात को हुए आतंकवादी हमले के बाद पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, असम एवं मिजोरम सहित पांच राज्यों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सीमा सुरक्षा बल ने अपनी सतर्कता बढा दी है.भारत एवं बांग्लादेश के बीच 4096 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है जो विश्व की […]
कोलकाता /अगतरतला: ढाका में शुक्रवार रात को हुए आतंकवादी हमले के बाद पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, असम एवं मिजोरम सहित पांच राज्यों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सीमा सुरक्षा बल ने अपनी सतर्कता बढा दी है.भारत एवं बांग्लादेश के बीच 4096 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है जो विश्व की दूसरी सबसे बडी सीमा है. इसमें सबसे अधिक सीमा 2217 किमी पश्चिम बंगाल में आती है. इसी प्रकार त्रिपुरा में 856 किमी, मेघालय में 443 किमी, असम में 262 किमी और मिजोरम में 180 किमी है. प्रशासन ने पश्चिम बंगाल पुलिस से हाई अलर्ट पर रहने और सीमावर्ती जिलों में किसी संदिग्ध गतिविधि का गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा है.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी थानों को सचेत कर दिया गया है और सभी सीमावर्ती जिलों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर करीबी नजर रखने को कहा गया है.” बांग्लादेश की सीमा से लगे जिलों में आने और जाने के कई बिंदुओं पर वाहनों की जांच की जा रही है. बांग्लादेश ने ढाका में हुए हमले में 20 लोगों के मारे जाने के बाद दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
बीएसएफ के आईजी संदीप सालुंके ने कल बताया था कि ईद नजदीक होने और रथयात्रा का उत्सव भी होने के चलते सीमा पर कडी निगरानी रखी जा रही है. बीएसएफ ने बांग्लादेश में हमले के बाद सतर्कता और बढ़ा दी है और विशेष अभियान जारी हैं. उन्होंने कहा था कि बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ संपर्क बना रखा है और हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है.अगरतला में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ढाका में हमला हुआ बीएसएफ तथा त्रिपुरा पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया ताकि कोई भी अवांछित तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सकें.
शिलांग में बीएसएफ के महानिरीक्षक (मेघालय सीमांत) पीके दुबे ने बताया, ‘‘ढाका में सशस्त्र हमले के बाद बल को भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा सख्त कर दी गई है.” दुबे ने बताया कि हमले की खबर आने के तुरंत बाद उन्होंने सहयोग और सूचना साझा करने के लिए मेघालय पुलिस के अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि इसी के मुताबिक बीएसएफ ने सभी राज्यों और केंद्र की खुफिया इकाइयों से सहयोग मांगा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सीमा पार से कोई अवैध गतिविधि नहीं हो.
सीमा के पास तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है और उनसे बीएसएफ से करीबी सहयोग करने को कहा गया है. गुवाहाटी से प्राप्त समाचार के अनुसार असम पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों के बाद राज्य में आईएसआईएस की संभावित गतिविधियों को विफल करने के लिए कडी निगरानी रखने को कहा है.असम पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि खुफिया मशीनरी को मजबूत किया जाये और स्थिति पर करीबी नजर रखी जाए.भले ही अधिकारियों को हाल फिलहाल असम में आईएसआईएस के कोई सुराग नहीं मिले हैं. किन्तु पडोसी देश में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.