मुंबई के पास पटरी से उतरी मालगाडी,कई ट्रेनें रद्द
पालघर (महाराष्ट्र) : पालघर जिले के तहत आनेवाले दहानू रोड स्टेशन के पास बीती रात दो बजे एक मालगाडी के पटरी से उतर जाने पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनका समय नए सिरे से तय कर दिया गया. इस घटना के कारण क्षेत्र को मुंबई से […]
पालघर (महाराष्ट्र) : पालघर जिले के तहत आनेवाले दहानू रोड स्टेशन के पास बीती रात दो बजे एक मालगाडी के पटरी से उतर जाने पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनका समय नए सिरे से तय कर दिया गया. इस घटना के कारण क्षेत्र को मुंबई से जोडने वाले रेल लिंक पर यातायात बाधित हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पश्चिम रेलवे के जनसंपक अधिकारी रविंद्र भाकर ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह घटना रात दो बजे की है. पटरी से उतरी मालगाडी के 11 डिब्बों को हटाने के लिए और पटरी को साफ करने के लिए व्यापक अभियान शुरु किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुंबई से आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पश्चिम रेलवे का उपनगरीय ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है.