21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र : नागपुर में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में किशोर दर्डा गिरफ्तार

नागपुर : महाराष्ट्र में नागपुर के सोनापुर इलाके से जवाहरलाल दर्डा एजुकेशन सोसायटी के सचिव और राज्यसभा सांसद विजय दर्डा के भाई किशोर दर्डा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोसाइटी द्वारा संचालित यवतमाल पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ यवतमाल में जबरदस्त […]

नागपुर : महाराष्ट्र में नागपुर के सोनापुर इलाके से जवाहरलाल दर्डा एजुकेशन सोसायटी के सचिव और राज्यसभा सांसद विजय दर्डा के भाई किशोर दर्डा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोसाइटी द्वारा संचालित यवतमाल पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ यवतमाल में जबरदस्त गुस्सा है.

इससे पहले पब्लिक स्कूल में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन किशोर दर्डा की गिरफ्तारी की मांग करते हुएअाज स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शनकिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी की ओर से पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बताया जाता है कि नाराज अभिभावकों और पुलिस के बीच हुईइस भिड़त में 22 पुलिसकर्मी घायल हो गये.

उधर, मामले में दोनों आरोपी शिक्षकों को गुरुवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शनिवार को स्कूल के प्रिंसिपल जैकब दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को भी गुस्साये लोगों ने जवाहरलाल दर्डा की समाधि पर पत्थर फेंके, विजय दर्डा के घर पर भी पथराव के आरोप लगे, कई जगहों पर दर्डा के होर्डिंग्स और बोर्डों को भी तोड़ दिया गया. जबकि रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी, पथराव और पुलिस के लाठीचार्ज में पुलिसकर्मियों सहित लगभग 40 लोग घायल हुए.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले एक पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद बच्चियों के साथ यौन शोषण कीचौदह शिकायतें दर्ज कराई गयीं, जिसके बाद शहर में स्कूल और ट्रस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें