22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की अफ्रीका यात्रा में उर्जा, व्यापार क्षेत्र में सहयोग पर होगा जोर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका महाद्वीप के चार देशों की यात्रा के दौरान पेट्रोलियम, सामुद्रिक सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि और खाद्य क्षेत्र में सहयोग बढाने पर जोर रहेगा. मोदी पांच दिन की इस यात्रा पर गुरुवार को प्रस्थान करेंगे. वह इस दौरान मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे. ये चारो […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका महाद्वीप के चार देशों की यात्रा के दौरान पेट्रोलियम, सामुद्रिक सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि और खाद्य क्षेत्र में सहयोग बढाने पर जोर रहेगा. मोदी पांच दिन की इस यात्रा पर गुरुवार को प्रस्थान करेंगे. वह इस दौरान मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे.

ये चारो देश जमीन से घिरे अन्य अफ्रीकी देशों के लिए प्रवेश द्वार माने जाते हैं. अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री महाद्वीप के साथ भारतीय संबंधों को नयी रफ्तार देने का प्रयास करेंगे . वहां चीन लगातार अपना दबदबा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. मोदी की यात्रा से कुछ सप्ताह पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी अफ्रीका यात्रा पर जा चुके हैं. इन यात्राओं का मकसद महाद्वीप के देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करना है.
विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान चारों देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कई करार पर दस्तखत किए जाएंगे. भारत द्वारा अफ्रीका से बड़ी मात्रा में दालों का आयात किया जाता है. उनकी इस यात्रा के दौरान मोजाम्बिक से इस जिंस की खरीद के लिए दीर्घावधि का करार किया जा सकता है. इसकी शुरआत एक लाख दलहन की खरीद के साथ होगी. हाल के महीनों में दालों के उंचे दाम की वजह से सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें