गाजियाबाद : राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन का धरना देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेज खांसी की वजह से अस्पताल में अपने कई परीक्षण करवाए. तबीयत ठीक न होने की वजह से आज उनके कार्यालय जाने पर संशय बना हुआ है.45 वर्षीय केजरीवाल ने रेल भवन के बाहर उनके 30 घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान सर्दी के इस मौसम में खुले में रात गुजारी थी. आज सुबह यशोदा अस्पताल में उनके सीटी स्कैन समेत कई परीक्षण हुए. उनके साथ उनके पारिवारिक चिकित्सक भी थे.
केजरीवाल 45 मिनट तक अस्पताल में रहे. चिकित्सकों से जांच करवाने के बाद अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को उन्होंने बताया, ‘‘मैं यहां अपनी लगातार चल रही खांसी का इलाज करवाने आया थ. सीटी स्कैन भी किया जा चुका है.’’यशोदा अस्पताल में केजरीवाल का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार खांसी की शिकायत की थी.
डॉक्टर सुनील ने कहा, ‘‘हमने उनके सीटी स्कैन समेत कई परीक्षण किए हैं. हमने उन्हें आज आराम करने के लिए कहा है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परीक्षणों की रिपोर्ट कल आएगी. इन रिर्पोटों के आधार पर डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. आप के सूत्रों ने कहा कि शायद दिल्ली के मुख्यमंत्री आज कार्यालय न जा पाएं.
राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री का धरना कल रात उस समय खत्म हो गया था, जब दो पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. आप ने पांच अधिकारियों द्वारा कर्तव्य निवर्हन में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित करने की मांग की थी. यह बीच का रास्ता केंद्र के साथ मिलकर एक एक समझौते के तहत निकाला गया. उच्च सुरक्षा वाले रायसीना हिल इलाके में यह विरोध प्रदर्शन उपराज्यपाल नजीब जंग के आश्वासन के बाद खत्म किया गया. केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वे दिल्ली की जनता को मिली ‘जीत’ के बाद इस प्रदर्शन को बंद कर रहे हैं.