कैबिनेट में बदलाव से पहले बोले पीएम मोदी, ये बदलाव नहीं, विस्तार है
नयी दिल्ली : मोदी कैबिनेट का आज विस्तार होगा. कैबिनेट में बदलाव से पहले प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने सोमवार को कई बड़े संपादकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात कही. कैबिनेट फेरबदल पर उन्होंने कहा कि ये बदलाव नहीं, विस्तार है. […]
नयी दिल्ली : मोदी कैबिनेट का आज विस्तार होगा. कैबिनेट में बदलाव से पहले प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने सोमवार को कई बड़े संपादकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात कही. कैबिनेट फेरबदल पर उन्होंने कहा कि ये बदलाव नहीं, विस्तार है. समीक्षा के लिए दो साल पर्याप्त होते हैं. हमारा फोकस रोजगार बढ़ाने पर है.
इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा उद्देश्य अपना कार्यकाल पूरा होने तक देश को ट्रांसफॉर्म करने के लिए सुधार करना है. उन्होंने कहा कि उनके लिए सफलता का अर्थ यह है कि लोग बदलाव महसूस करें. अगर कुछ उपलब्धियों का दावा करने लायक हो सका तो मैं इसे सफलता नहीं मानूंगा.
प्रधानमंत्री ने ईटी के लिखित सवालों के जवाब में कहा कि अप्रोच में हम भारतीय हैं लेकिन आउटलुक में इंटरनेशनल. उन्होंने आगे कहा कि हम शौचालय बनाने में भी एयरपोटर्स बनाने जैसी स्पीड और फोकस दिखायेंगे. पीएम मोदीने कहा कि जीएसटी का विरोध किसी भी दल के लिए आत्महत्या करने के बराबर है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोई भी पार्टी जीएसटी का विरोध कर आत्महत्या की कोशिश करेगी.
एक अन्य सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में एनडीए का पहला कार्यकाल पूरा होने पर अगर मैं कुछ उपलब्धियों का दावा करने लायक ही रहा तो मैं इसे सफलता नहीं मानूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सफलता का मतलब है कि लोग बदलाव महसूस करें.
गौर हो कि कि मोदी कैबिनेट मेंदस राज्यों से 19 नये चेहरों की एंट्री का रास्ता साफ हो गया है. बताया जाता है कि आखिरी दौर के मंथन में सोमवार को आरएसएस से चर्चा के बादभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बातचीत की. इस बैठक मेंइन नये चेहरों की लिस्ट फाइनल हुई है. जिनमें दो एसटी, पांच एससी, दो माइनॉरिटी और दो महिला मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश से अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और कृष्णा राज का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. दो साल के कार्यकाल में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार होने जा रहा है.