नयी दिल्ली : यूपीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने शशि थरुर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारी सहानुभूति थरुर के साथ है, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि जांच पूरी होने तक उन्हें मंत्रालय नहीं जाना चाहिए.
गौरतलब है कि कल कांग्रेस पार्टी ने यह कहा था कि दुख की इस घडी में वे थरुर के साथ हैं, लेकिन आज उसके सहयोगी दल ने थरुर पर सवाल उठाये हैं.