जानिये, शपथग्रहण में क्यों शामिल नहीं हुए आडवाणी
नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बहन के मुंबई में बीमार होने के कारण मंत्रिपरिषद में 19 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के लिए आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके. सूत्रों के अनुसार आडवाणी अपनी बीमार बहन शीला को देखने मुंबई में थे. शीला की तबियत अचानक खराब हो […]
नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बहन के मुंबई में बीमार होने के कारण मंत्रिपरिषद में 19 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के लिए आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके. सूत्रों के अनुसार आडवाणी अपनी बीमार बहन शीला को देखने मुंबई में थे. शीला की तबियत अचानक खराब हो गयी थी और उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया था और वह इसमें शामिल होने वाले थे. लेकिन इस आकस्मिक वजह से शामिल नहीं हो सके. आडवाणी (89 वर्ष) लोकसभा में गुजरात के गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.