17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी कैबिनेट विस्तार : झारखंड-बिहार के दो हाई प्रोफाइल मंत्रियों के विभाग में बदलाव

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में भारी फेरबदल किया गया है.इसमेंबिहार-झारखंड के दो हाइप्रोफाइल मंत्रियों केविभाग भी बदले गये हैं.बिहार से राज्यसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद से टेलीकॉम मंत्रालय वापस लिया गया है. हालांकि आइटी मंत्रालय का जिम्मा उनके पास रहेगा. रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. भाजपा के दिग्गज […]

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में भारी फेरबदल किया गया है.इसमेंबिहार-झारखंड के दो हाइप्रोफाइल मंत्रियों केविभाग भी बदले गये हैं.बिहार से राज्यसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद से टेलीकॉम मंत्रालय वापस लिया गया है. हालांकि आइटी मंत्रालय का जिम्मा उनके पास रहेगा. रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.

भाजपा के दिग्गज नेता व सुप्रीम कोर्ट केवरिष्ठ वकील रविशंकर प्रसाद इस मंत्रालय के स्वभाविक दावेदार माने जाते रहे हैं. सरकार के पास न्यायिक आयोग से लेकर जजों की नियुक्ति तक के कई मामले हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि रविशंकर प्रसाद इन मुद्दों को सुलझाने में कामयाब रहेंगे.
उधर हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा को वित्त मंत्रालय से ट्रांसफर करनागरिक उड्डयन मंत्रालय भेज दिया गया है. देश -दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर चुके जयंत सिन्हा के पास कई वैश्विक संस्था में काम करने का अनुभव था. उनके पास नयी विमानन नीति लागू करने से लेकर उड्डयन सेवाओं को छोटे शहरों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें