अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी
अमेठीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिनों के दौरे पर है. अमेठी में आम आदमी पार्टी और जनकल्याण समीति ने राहुल गांधी का विरोध किया है. उन्हें काले झंडे दिखाये गये और राहुल के खिलाफ नारेबाजी की गयी. राहुल समर्थक और विरोधियों में झड़प की खबरें भी आ रही है. राहुल का काफिला […]
अमेठीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिनों के दौरे पर है. अमेठी में आम आदमी पार्टी और जनकल्याण समीति ने राहुल गांधी का विरोध किया है. उन्हें काले झंडे दिखाये गये और राहुल के खिलाफ नारेबाजी की गयी. राहुल समर्थक और विरोधियों में झड़प की खबरें भी आ रही है. राहुल का काफिला जब गौरीगंज से होकर गुजर रहा था, तो राहुल के खिलाफ जनकल्याण समीति के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
इनका आरोप है कि अमेठी में तो बिजली होती है लेकिन इसके आसपास के गांव में बिजली, पानी और सड़क की गंभीर समस्या है. राहुल ने कहा कि हमने यहां के लोगों के लिए काफी काम किया है हमने स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कई काम किये है यहां हमारा परिवार है. हम बोलने और दौरा करने पर विश्वास नहीं करते.