सरकार चलाना नहीं जानती तो तो इसे छोड़ दे ‘आप’ : चिदंबरम
दावोस: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) को सरकार चलाना नहीं आता है तो उन्हें यह काम छोड़ देना चाहिए. चिदंबरम ने कहा, ‘‘वह (दिल्ली की सड़कों पर दो दिन तक धरना देना) प्रशासन नहीं है. यह […]
दावोस: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) को सरकार चलाना नहीं आता है तो उन्हें यह काम छोड़ देना चाहिए. चिदंबरम ने कहा, ‘‘वह (दिल्ली की सड़कों पर दो दिन तक धरना देना) प्रशासन नहीं है. यह सरकार चलाने की जिम्मेदारी से भागना है. यदि आप सरकार चलाना नहीं जानते तो छोड़ दीजिए.’’
‘इंडिया आउटलुक’ नाम के एक सत्र के दौरान यहां केजरीवाल पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘किसी ने मुझेएसएमएस भेजा. इसमें कहा गया कि विष्णु ने अजरुन से कहा कि अपने धर्म का पालन करो पर उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आप अपना धरना करो.’’
मंत्री ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह उस उथल-पुथल की वकालत नहीं करते हैं जो हम आज दिल्ली में देख रहे हैं. यह कार्रवाई का आह्वान नहीं है.’’