कल्याण सिंह पहुंचे भाजपा कार्यालय
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एटा से निर्दलीय सांसद कल्याण सिंह औपचारिक रुप से अब तक भाजपा में शामिल भले ही न हुए हों लेकिन 27 मई से पार्टी के प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को लेकर हुई समीक्षा बैठक के मौके पर वह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पर नजर आये. जेड श्रेणी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एटा से निर्दलीय सांसद कल्याण सिंह औपचारिक रुप से अब तक भाजपा में शामिल भले ही न हुए हों लेकिन 27 मई से पार्टी के प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को लेकर हुई समीक्षा बैठक के मौके पर वह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पर नजर आये.
जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त कल्याण सिंह के भाजपा कार्यालय में पहुंचने की जानकारी वहां मौजूद ब्लैक कैट कमांडो के जवानों की उपस्थिति से ही हो गयी. मगर भाजपा नेताओं ने उनके आगमन को पार्टी की बैठक से अलग बताया. सूत्रों की मानें तो सिंह ने बैठक में भाषण भी दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, ‘‘कल्याण सिंह को उनके बेटे राजबीर सिंह के साथ कहीं जाना था. इसलिए वह उन्हें लेने यहां पार्टी कार्यालय में आये थे. ’’
कल्याण सिंह बहरहाल संवाददाताओं की नजरें बचाकर अपने सुरक्षा काफिले के साथ कार्यालय से चले गये. उल्लेखनीय है कि कल्याण सिंह के पुत्र राजबीर सिंह उर्फ राजू भैया कुछ महीनों पहले ही भाजपा में शामिल हो गये हैं और आज की पार्टी बैठक में बहैसियत प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित थे.