17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को ईद, केरल और जम्मू कश्मीर में आज

नयी दिल्ली : रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा जबकि केरल और जम्मू कश्मीर में यह त्योहार कल मनाया जायेगा. नयी दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘मंगलवार की शाम दूज का चांद नहीं दिखने के कारण […]

नयी दिल्ली : रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा जबकि केरल और जम्मू कश्मीर में यह त्योहार कल मनाया जायेगा. नयी दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘मंगलवार की शाम दूज का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्योहार अब बृहस्पतिवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा.’ दरअसल ईद का त्योहार दूज का चांद दिखने के बाद अगले दिन मनाया जाता है. लेकिन मंगलवार को चांद नहीं दिखने के कारण यह फैसला लिया गया है. उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी घोषणा की है कि ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जायेगा. हालांकि, केरल और जम्मू कश्मीर में ईद का त्योहार कल मनाया जायेगा. जम्मू कश्मीर के सदर मुफ्ती बशीरुद्दीन अहमद ने घोषणा की है कि प्रदेश में ईद का त्योहार कल मनाया जायेगा. इस बीच केंद्र ने गुरुवार को ईद के त्योहार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में कार्यालयों के अवकाश की घोषणा की है.

लालू ने मुस्लिमों को दो लीटर दूध देने की अपील की

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज यदुवंशियों (अपने जाति के लोगों) से अपील की कि वे ईद के मौके पर अपने क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों को दो लीटर दूध दें. यादव नेता प्रसाद ने कहा, ‘उन्हें (यदुवंशियों) अपने मुस्लिम भाइयों को ईद के मौके पर बधाई देना चाहिए और इस मौके पर सेवई खानी चाहिए.’ वह अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रसाद ने कहा कि पार्टी को जाति जनगणना के प्रकाशन के लिए आंदोलन तेज करना चाहिए. प्रसाद ने अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे वे पार्टी के खिलाफ विपक्ष के ‘झूठे दावों’ का जवाब दे सकें.

ईद की छुट्टी सात जुलाई को

झारखंड में भी सात जुलाई को ईद मनाया जायेगा. सरकारी कार्यालय छह व सात जुलाई को बंद रहेंगे. छह जुलाई को रथ यात्रा और सात जुलाई को ईद को लेकर अवकाश की घोषणा की गयी है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. इधर, झारखंड ऊर्जा विकास निगम में भी छह जुलाई की जगह सात जुलाई को ईद व रथ यात्रा की छुट्टी घोषित की गयी है. वहीं गैलेक्सिया मॉल (रातू रोड) स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ईद को लेकर सात जुलाई को बंद रहेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि केंद्र सरकार के सभी कार्यालय सात जुलाई को बंद रहेंगे. जिन लोगों का पासपोर्ट से संबंधित अप्वाइंटमेंट सात जुलाई को था, वे छह जुलाई को पासपोर्ट कार्यालय आकर अपना कार्य करा सकते हैं. वहीं जो लोग नहीं आ सकेंगे उनका कार्य आठ जुलाई को होगा.

वहीं कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नयी दिल्ली ने आदेश जारी करते हुए ईद का अवकाश छह जुलाई की जगह सात जुलाई को घोषित किया है. झारखंड के वरीय उप महालेखाकार (प्रशासन) ने इसकी जानकारी दी है. इधर, रांची विवि में छह व सात जुलाई को क्रमश: रथ यात्रा व ईद की छुट्टी रहेगी. विवि मुख्यालय सहित सभी स्नातकोत्तर विभाग व कॉलेज अब आठ जुलाई को खुलेंगे. सीसीएल में भी ईद की छुट्टी सात जुलाई को होगी. पहले छह जुलाई को छुट्टी की घोषणा की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें