अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले अपनी युवा इकाई के घोषणापत्र के प्रमुख पृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर का फोटो उपयोग करना आम आदमी पार्टी को महंगा पड़ रहा है. मामले को लेकर पार्टी के नेता आशीष खेतान के खिलाफ अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि पार्टी की ओर से इस घोषणापत्र को लेकर माफी भी मांग ली गई है. घोषणापत्र के प्रकाशन के बाद से ही पार्टी आलोचना झेल रही है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को यह कहते हुए माफी मांगी कि उसका इरादा समाज के किसी भी वर्ग को आहत करना नहीं है. पंजाब डॉयलॉग के प्रमुख कंवर संधू ने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी के युवा इकाई के घोषणापत्र के मुख्य पृष्ठ के खिलाफ आपत्ति प्रकट की थी. हम उनसभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोबारा ऐसा न हो. ‘ आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि पार्टी किसी भी वर्ग, समुदाय या किसी भी व्यक्ति को आहत करने का इरादा नहीं रखती.
खेतान ने अमृतसर में इस घोषणापत्र को जारी करने के दौरान उसकी तुलना गुरुग्रंथ साहब जी एवं अन्य धर्मग्रंथों से की थी. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आप के युवा घोषणापत्र के मुख्यपृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर और उस पर आप के चुनाव चिह्न झाडू की तस्वीर लगाने को लेकर पार्टी की आलोचना की थी और कहा कि था कि यह पवित्र ग्रंथ का अनादर है, इसलिए आप संयोजक केजरीवाल माफी मांगें.