15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद झड़प, लहराये गए पाकिस्तानी झंडे

श्रीनगर : ईद की नमाज के बाद श्रीनगर से झड़प की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नमाज अदा करने के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा पाकिस्तानी झंडे लहराए गए और सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में भी झड़प हुई.आपको बता दें कि शांति व्यवस्था बनाये रखने […]

श्रीनगर : ईद की नमाज के बाद श्रीनगर से झड़प की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नमाज अदा करने के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा पाकिस्तानी झंडे लहराए गए और सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में भी झड़प हुई.आपको बता दें कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्‍य से आज अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख, एसएएस गिलानी और यासीन मलिक को घर में नजरबंद कर दिया गया.

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झडपों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत छह लोग घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी में पथराव के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुबाशिर बुखारी को पेट में चोटें आयीं. अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी हिस्से में हैदरपुरा चौक पर प्रदर्शनकारियों के साथ झडप में एक कांस्टेबल घायल हो गया. उन्होंने बताया कि शहर में ईदगाह के निकट सफाकदल में हुई झडपों में एक स्थानीय पत्रिका के एक फोटो पत्रकार समेत चार लोग घायल हो गये. यहां पथराव कर रही भीड को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियां चलायी और आंसू गैस के गोले छोडे.

उन्होंने साथ ही बताया कि सभी घायलों को निकट के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक समेत शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नेताओं को नजरबंद करके रखा गया है क्योंकि ईद के दौरान उनकी मौजूदगी से हिंसा भडकने का भय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें