चेन्नर्इ : एक जिंदा कुत्ते को तीन माले से नीचे फेंकने के आरोप में मेडिकल के दो स्टूडेंट्स को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इमारत से गिरने के बाद भी कुत्ता जीवित था, हालांकि उसे कुछ चोटें जरुर आई थी. आरोपी चेन्नई का रहने वाला है और मेडिकल का छात्र है. इस शख्स ने कुत्ते को इमारत से नीचे गिराया था, जबकि उसके ही एक साथी ने घटना का वीडियो बनाया था. वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करने पर लोगों ने इसपर गुस्सा जताया था.
यह वीडियो चेन्नई में बनाया गया था. इस वीडियो में कुत्ते को गर्दन से पकड़ आरोपी नीचे फेंक देता है. नीचे गिरने के बाद कुत्ता दर्द से बिलबिला उठता है लेकिन आरोपी के चेहरे पर दर्द का शिकन तक नहीं दिखाई देता.
Chennai: Veterinary doctor conducts medical check-up on the dog that was thrown off a terrace, says it is in shock.https://t.co/e72dqCrbDr
— ANI (@ANI) July 6, 2016
सोशल मीडिया पर इस वीडियो की कड़ी आलोचना की गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘स्टॉप एनीमल क्रूएलिटी’ नाम के हैशटैग के जरिए लोगों ने पोस्ट किया. एनीमल वेलफेयर के लिए काम करने वाले एक एनजीओ ने उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला.
पशु चिकित्सक ने जांच के बाद कुत्ते को बताया फिट
कुत्ते को स्थानीय अस्पताल के पशु चिकित्सक ने जांच के बाद ठीक ठाक बताया है. चिकित्सक का कहना है कि कुत्ते की कोई हड्डी नहीं टूटी है लेकिन उसे दर्द है. चिकित्सक ने कहा कि कुत्ता काफी डरा हुआ है. उसे कुछ अंदरूणी चोटें भी आई हैं लेकिन वह खतरे से बाहर है.