स्मृति ने स्वीकार की कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेवारी, टि्वटर पर लिखा शिक्षा में मैंने लाये बड़े बदलाव

नयी दिल्ली : स्मृति ईरानी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से कपड़ा मंत्रालय में अपने ट्रांसफर को आज ट्वीट कर स्वीकारकरलिया है. स्मृति ईरानी ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्होंने मुझे पहले एचआरडी मंत्रालय के माध्यम से देश की सेवा का अवसर दिया और अब कपड़ा मंत्रालय के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 1:30 PM

नयी दिल्ली : स्मृति ईरानी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से कपड़ा मंत्रालय में अपने ट्रांसफर को आज ट्वीट कर स्वीकारकरलिया है. स्मृति ईरानी ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्होंने मुझे पहले एचआरडी मंत्रालय के माध्यम से देश की सेवा का अवसर दिया और अब कपड़ा मंत्रालय के माध्यम से. स्मृति ने प्रकाश जवाडेकर को एचआरडी की जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी है. साथ ही वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है. स्मृति ने लिखा है कि वे उनका ध्यान अब कपड़ा मंत्रालय पर है, ताकि इस अहम क्षेत्र को मजबूत किया जा सके.

उन्होंने कपड़ा मंत्रालय में संतोष गंगवार द्वारा किये गये योगदान के लिए व खुद का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है. स्मृति ने लिखा है कि पिछले दो साल के उनके कामकाज से शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं व शिक्षा की गुणवत्ता सुधरी है. उन्होंने लिखा है कि उनके कार्यकाल में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार हुआ है और इसे नागरिकों की राय जानने के लिए सार्वजनिक किया गया है, जिसे जल्द जारी किया जायेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वयंम योजना लागू करने का उल्लेख किया है, जिसमें छात्र 500 ऑनलाइन कोर्स पढ़ाई के लिए चुन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version