स्मृति ईरानी ने कहा, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
नयी दिल्ली : स्मृति ईरानी ने आज कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के सपनों को सकार करूंगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में और अब कपड़ा मंत्रालय में […]
नयी दिल्ली : स्मृति ईरानी ने आज कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के सपनों को सकार करूंगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में और अब कपड़ा मंत्रालय में देश की सेवा का अवसर दिया.’ इसके बाद स्मृति ने गंगवार को कपड़ा मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदमों के लिए बधाई दी. पिछले माह, सरकार ने कपडा एवं परिधान क्षेत्र के लिए 6000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी थी.
स्मृति ईरानी के पास मानव संसाधन मंत्रालय का पदभार था. कल उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्ट्री में भेजा गया था. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा बनने के सवाल पर कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. उन्होंने मीडिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब भी दिया. आज भी आप कपड़ा मंत्रालय इतनी भारी संख्या में पहुंचे हैं. यह इस बात का संकेत है कि मैं जहां भी जाऊंगा. आपका और मेरा साथ बना रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘संतोष गंगवार जी को भारतीय कपड़ा मंत्रालय में उनके योगदान के लिए धन्यवाद और मेरी नई जिम्मेदारी की शुरुआत में उनकी ओर से सहयोग का आश्वासन दिए जाने पर भी उन्हें धन्यवाद.’ स्मृति ने कहा, ‘‘हमारे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कपड़ा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी का कर्याकाल विवादों से भरा रहा है. कल देर रात जब उनसे मंत्रालय छीनने की खबर आयी तो सोशल मीडिया पर अचानक स्मृति ईरानी ट्रेंड करने लगा.