नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी के शिक्षा मंत्रालय से हटाने के फैसले का स्वागत किया है. कन्हैया ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा बॉय बॉय स्मृति ईरानी. उन्होंने रोहित वेमुला की चर्चा करते हुए लिखा है कि अबतक उसे न्याय नहीं मिला. अभी भी उन्हें न्याय का इंतजार है. उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय की चर्चा करते हुए लिखा कि अभी उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए.
Advertisement
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने पूर्व शिक्षा मंत्री को कहा, बॉय बॉय स्मृति ईरानी
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी के शिक्षा मंत्रालय से हटाने के फैसले का स्वागत किया है. कन्हैया ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा बॉय बॉय स्मृति ईरानी. उन्होंने रोहित वेमुला की चर्चा करते हुए लिखा है कि अबतक उसे न्याय नहीं मिला. अभी भी उन्हें न्याय […]
पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को अब टेक्सटाइल मंत्रालय भेज दिया गया है. कन्हैया ने लिखा कि कैबिनेट से हटा देना उनकी सजा नहीं है. रोहित वेमुला को न्याया मिलेगा. गौरतलब है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे दलित छात्र रोहित वेमुला ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर खूब बवाल मचा था.
छात्रों ने आरोप लगाया कि रोहित दबाव में था. उसे कैंपस से बाहर कर दिया गया था और दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में शिक्षा मंत्रालय ने भी अपना पक्ष रखा था. स्मृति ईरानी समेत बंडारू दत्तात्रेय भी सवालों के घेरे में थे. इसके बाद कई छात्र आंदोलन हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement