गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार निलंबित
नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सरकार नेबुधवार की रात निलंबित कर दिया. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और एक दिन बाद शहर की एक अदालत ने उन्हें […]
नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सरकार नेबुधवार की रात निलंबित कर दिया. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और एक दिन बाद शहर की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया, उन्हें संबंधित प्राधिकार द्वारा निलंबित किया गया. अधिकारी ने कहा कि किसी भी मामले में गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद कोई भी सरकारी कर्मी स्वत: ही निलंबित माना जाता है.
अशोक कुमार ने CBI के सामने कबूला, राजेन्द्र कुमार के कहने पर ली थी घूस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के सहयोगी अशोक कुमार ने घूस लेने की बात कबूली है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आज पूछताछ के बाद अशोक कुमार ने कथित रूप से इस बात को स्वीकारा है कि राजेन्द्र कुमार के कहने पर उन्होंने घूस ली थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी राजेंद्र कुमार से घूस लेने के मामले में उनकी संलिप्तता और घूस की रकम जानने के संबंध में पूछताछ कर रही है