प्रधानमंत्री ने ईद के मौके पर देशवासियों,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं कुछ अन्य नेताओं को शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत दुनिया के कुछ अन्य देशों के नेताओं को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जतायी कि यह विशेष दिन सौहार्द एवं शांति की भावना को गहरा बनायेगा. प्रधानमंत्री ने शरीफ से बात की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 7:59 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत दुनिया के कुछ अन्य देशों के नेताओं को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जतायी कि यह विशेष दिन सौहार्द एवं शांति की भावना को गहरा बनायेगा. प्रधानमंत्री ने शरीफ से बात की और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद उल फितर के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं एवं बधाई.

यह विशेष दिन समाज में सौहार्द और शांति की भावना को बढाये. ” अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने सउदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीत अल सौद, अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायेद बिन सुलतान अल नाहयान और कतर के अमीन शेख तामिम बिन हमाद अल थानी को भी ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से बात की और उन्हें ईद की शुभकानाएं दीं.

Next Article

Exit mobile version