ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रुप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रुप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”
Warm greetings and felicitations to Government and people of the Union of Comoros on their National Day #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) July 6, 2016
उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार ‘रमजान’ के एक महीने की इबादत के बाद आता है. हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को पुन: समर्पित करने के साथ ही गरीब और जरुरतमंद लोगों के साथ खुशी बांटना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार हमें आपसी सद्भावना हेतु देश की प्रतिबद्धता को सुदृढ करने और हम में से हर एक को प्रेम और भाईचारे के मार्ग का अनुसरण करने को प्रेरित करता है.