नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 45 हजार करोड रुपये के दूरसंचार घोटाले का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मोदी सरकार ने छह दूरसंचार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाये जिनपर राजकोष का धन बकाया था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल और आर पी एन सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ताजा दूरसंचार घोटाला करीब 45 हजार करोड रुपये का है और यह मोदी सरकार की ओर से दबाया गया. ”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने छह दूरसंचार कंपनियों के हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया और इनकी मदद सरकार को शुल्क के भुगतान करने से बचा कर की. उन्होंने दावा कि यह स्पष्ट मामला है और सरकारी राजकोष को नुकसान की पुष्टि कैग की ओर से हुई है जिसका एकमात्र उदेश्य सांठगांठ वाले पूंजीपतियों की सहायता करना है. सुरजेवाला ने जिन दूरसंचार कंपनियों का नाम बताया उनमें भारती एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस, आइडिया, टाटा, एयरसेल शामिल है.