14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने 45 हजार करोड रुपये के दूरसंचार घोटाले का लगाया आरोप

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 45 हजार करोड रुपये के दूरसंचार घोटाले का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मोदी सरकार ने छह दूरसंचार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाये जिनपर राजकोष का धन बकाया था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल और आर पी एन सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 45 हजार करोड रुपये के दूरसंचार घोटाले का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मोदी सरकार ने छह दूरसंचार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाये जिनपर राजकोष का धन बकाया था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल और आर पी एन सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ताजा दूरसंचार घोटाला करीब 45 हजार करोड रुपये का है और यह मोदी सरकार की ओर से दबाया गया. ”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने छह दूरसंचार कंपनियों के हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया और इनकी मदद सरकार को शुल्क के भुगतान करने से बचा कर की. उन्होंने दावा कि यह स्पष्ट मामला है और सरकारी राजकोष को नुकसान की पुष्टि कैग की ओर से हुई है जिसका एकमात्र उदेश्य सांठगांठ वाले पूंजीपतियों की सहायता करना है. सुरजेवाला ने जिन दूरसंचार कंपनियों का नाम बताया उनमें भारती एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस, आइडिया, टाटा, एयरसेल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें