मोदी बेहतरीन ‘सेल्समैन’ तो केजरीवाल ‘शोमैन’ हैं : सिब्बल
नयी दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार को अनदेखा करने वाले ‘सेल्समैन’ हैं तो आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख हर किसी को भ्रष्ट दिखाने का प्रयास करने वाले ‘शोमैन’ हैं. अपने […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार को अनदेखा करने वाले ‘सेल्समैन’ हैं तो आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख हर किसी को भ्रष्ट दिखाने का प्रयास करने वाले ‘शोमैन’ हैं.
अपने ताजा ब्लॉग में सिब्बल ने कहा, ‘‘विपक्ष राष्ट्रीय स्तर पर दो विकल्प दे रहा है. पहला एक बेहतरीन ‘सेल्समैन’ है तो दूसरा सर्वश्रेष्ठ ‘शोमैन’ है. सेल्समैन ने खुद की पैकेजिंग को आउटसोर्स किया है तो शोमैन खुद को बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत करता है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और आप भ्रष्टाचार को लेकर आंसू बहाते हैं. सेल्समैन :मोदी: सत्तारुढ़ पार्टी को निशाना बनाता है, जबकि वह भाजपा के भ्रष्टाचार के इतिहास से बेखबर है.
सिब्बल ने कहा, ‘‘शोमैन (केजरीवाल) खुद को अच्छाई के प्रतीक के तौर पर पेश करता है और सभी दूसरे राजनीतिक दलों को एकसाथ भ्रष्ट करार देता है. यह दुखद है कि आज की राजनीति में वे लोग कूद रहे हैं जिनकी विश्वसनीयता पर संदेह है.’’