22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने पूछा, राजनाथ सिंह ने बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा से मुलाकात की उसका क्या?

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने डॉ जाकिर नाइक के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन पर उठ रहे सवालों के जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट करके अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा, जाकिर नाइक के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने डॉ जाकिर नाइक के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन पर उठ रहे सवालों के जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट करके अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा, जाकिर नाइक के साथ मंच साझा करने के बाद मेरी आलोचना की जा रही है. राजनाथ सिंह जी ने बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की थी उसका क्या?.

प्रज्ञा पर बम धमाके जैसे गंभीर आरोप है क्या डॉ जाकिर नाइक के खिलाफ ऐसे कोई आरोप हैं. सिर्फ मैंने ही नहीं श्री श्री रविशंकर जी ने भी जाकिर नाइक के साथ मंच साझा किया है. साम्प्रदायिक सद्भाव की अपील करने वाले नेता दिग्विजय सिंह की भाजपा खिलाफत कर रही है. और समाज में नफरत फैलाने वाले गिरिराज सिंह और साध्वी निरंजन ज्योति आज भी मंत्रिमंडल में हैं.

दिग्विजय को जाकिर नाइक के साथ मंच साझा करने के लिए पहले भी सफाई देनी पड़ी थी.
जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने सिर्फ इस्लाम में शांति के संदेश का समर्थन किया था. उन्होंने टीवी पर चल रहे अपने बयानों की सफाई में कहा था कि इस कॉन्फ्रेंस में मैंने सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द की बात की थी. इसमें इस पर भी चर्चा हुई थी कि बेगुनाहों की हत्या इस्लाम के खिलाफ है. अगर भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के पास ऐसे कोई सबूत है जिससे यह पता चलता है कि जाकिर नाइक का संबंध आतंकियों से है तो उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि आतंकियों के जाकिर नाइक से प्रेरित होने की खबर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक पुराना वीडियो भी न्यूज चैनलों में दिखाया जा रहा है जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह डॉ जाकिर नाइक को शांति का संदेश देने वाला शांतिदूत बता रहे हैं. इस मंच से उन्होने यह अपील भी की थी कि उन्हें गांव और पिछड़े इलाकों में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए. इस मंच से दिये दिग्विजय के बयान पर खूब राजनीति हो रही है. भाजपा समेत कांग्रेस की कई विरोधी पार्टियों ने इसका विरोध किया. इस विरोध को देखते हुए इस मामले में दिग्विजय को सफाई देनी पड़ी. अब दिग्विजय सिंह भाजपा को भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें