हिजबुल मुजाहिदीन का चेहरा बन चुका बुरहान वानी मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर :सुरक्षा बलों को मिली एक बड़ी सफलता में हिजबुल मुजाहिदीन का चेहरा बन चुके बुरहान वानी को उसके दो स्थानीय साथियों के साथ यहां से 83 किलोमीटर दूर कोकेरनाग इलाके में एक मुठभेड में मार गिराया गया.कश्मीर में युवाओं से आतंकवादी समूह में शामिल होने के 21 वर्षीय बुरहान के आह्वान वाले उसके वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:57 PM

श्रीनगर :सुरक्षा बलों को मिली एक बड़ी सफलता में हिजबुल मुजाहिदीन का चेहरा बन चुके बुरहान वानी को उसके दो स्थानीय साथियों के साथ यहां से 83 किलोमीटर दूर कोकेरनाग इलाके में एक मुठभेड में मार गिराया गया.कश्मीर में युवाओं से आतंकवादी समूह में शामिल होने के 21 वर्षीय बुरहान के आह्वान वाले उसके वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वह सुर्खियों में आया.आज सुबह पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा बुरहान को बमडूरा गांव में घेर लिया गया.

पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तीन पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद उसका आखिरी वीडियो सोशल नेटवर्क पर आया था जिसमें उसने इस तरह के और हमले करने की धमकी दी थी. बुरहान के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था.बुरहान के साथ मारे गए अन्य लोगों में सरताज है, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. सरताज कोकेरनाग इलाके का रहने वाला था और माना जाता है कि उसने दक्षिण कश्मीर में पुलिस पर कई हमले किए थे.

हिजबुल मुजाहिदीन का चेहरा बन चुका बुरहान वानी मुठभेड़ में मारा गया 2

सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. सरकार को लंबे समय से हिजबुल मुजाहिद्दीन के इस टॉप कमांडर की तलाश थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पंपोर में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले में दो आतंकी भी मारे गये थे. लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

Next Article

Exit mobile version