जाकिर नाइक पर सरकार ने कसा शिकंजा, पीस टीवी दिखाया तो केबल वालों की खैर नहीं

नयी दिल्‍ली : ढाका हमले के आतंकियों के मुंबई में रहनेवाले इसलामिक धर्म गुरु डॉ जाकिर नाइक का फॉलोअर होने की खबर आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. एजेंसियों ने जाकिर नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को मुंबई पुलिस की एक टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:23 PM

नयी दिल्‍ली : ढाका हमले के आतंकियों के मुंबई में रहनेवाले इसलामिक धर्म गुरु डॉ जाकिर नाइक का फॉलोअर होने की खबर आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. एजेंसियों ने जाकिर नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को मुंबई पुलिस की एक टीम ने नाइक की संस्था इसलामिक रिसर्च फाउडंशेन मे कई लोगों से पूछताछ की.

इधर इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज शाम एक बैठक बुलाई जिसमें फैसला लिया गया कि बिना लाइसेंस वाले चैनलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसके प्रसारण पर केबल ऑपरेटरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के बाद राज्‍यमंत्री मेजर राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, बिना लाइसेंस वाले चैनलों का प्रसारण अगर केबल ऑपरेटर करते हैं तो उनके खिलाफ शख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उनके सामान भी ले लिये जाएंगे. सरकार ने जाकिर नाइक के यूआरएल को ब्‍लॉक कर दिया है और खबर है कि जाकिर के क्लिप को लेकर सरकार यूट्यूब से बात करेगी. राठौर ने कहा, इस संबंध में सभी जिलों के डीएम से बात कर ली गयी है कि जिन चैनलों के लाइसेंस नहीं हैं उनके प्रसारण पर रोक लगाया जाए.
* कैसे विवादों में आये जाकिर
ढाका हमले के बाद खबर आयी कि हमलावर इसलामिक धर्म गुरु डॉ जाकिर नाइक के फॉलोअर थे. खबरों के मुताबिक, ढाका हमले में शामिल दो आतंकी निब्रास इसलाम और रोहन इम्तियाज के भाषणों से प्रभावित थे. यह खबर मीडिया में आने के बाद एनआइए एक्‍शन में आयी और नाइक के बारे में जानकारी जुटाने लगी. यदि नाइक के खिलाफ सबूत मिलता है, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी नाइक की मुसलिम समुदाय के एक बड़े तबकों में बढ़ती लोकप्रियता को भी एक खतरे के तौर पर देख रही है.
पीस टीवी के दो करोड़ दर्शक
इस बीच, नाइक ने कहा कि मेरे फेसबुक पर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोग पीस टीवी के जरिये उर्दू, बंगाली और चीनी भाषा में मुझे सुनते हैं. मेरे फेसबुक फॉलोअर्स की एक बड़ी संख्या बांग्ला देश से है. करीब 90 प्रतिशत बांग्ला देशी मुझे पहचानते हैं, जिसमें नेता, आम आदमी और छात्र शामिल हैं. इसमें लाखों मेरे फैन हैं. हमलावर मुझे जानते हैं ये जानकर क्या मुझे हैरानी होनी चाहिए थी?… नहीं.

कौन हैं डॉ जाकिर नाइक
डॉ जाकिर नाइक का जन्म मुंबई में 18 अक्तूबर, 1965 को हुआ था. वह पेशे से डॉक्टर हैं. इसलामिक धर्मगुरु के नाम पर मशहूर हैं और लेखक एवं एक अच्छा वक्ता भी हैं. इसके अलावा वो इसलामिक रिसर्च फांउडेशन या आइआरएस के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं. इनका फाउंडेशन पीस टीवी चैनल भी चलाता है. दावा है कि इसे दुनियाभर में करीब दो करोड़ लोग देखते हैं. नाइक के फेसबुक पर एक करोड़ 14 लाख फॉलोअर हैं. हालांकि, ब्रिटेन, मलयेशिया, कनाडा में पीस टीवी और इनके प्रवेश पर बैन लगा है.

Next Article

Exit mobile version