जाकिर नाइक पर सरकार ने कसा शिकंजा, पीस टीवी दिखाया तो केबल वालों की खैर नहीं
नयी दिल्ली : ढाका हमले के आतंकियों के मुंबई में रहनेवाले इसलामिक धर्म गुरु डॉ जाकिर नाइक का फॉलोअर होने की खबर आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. एजेंसियों ने जाकिर नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को मुंबई पुलिस की एक टीम […]
नयी दिल्ली : ढाका हमले के आतंकियों के मुंबई में रहनेवाले इसलामिक धर्म गुरु डॉ जाकिर नाइक का फॉलोअर होने की खबर आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. एजेंसियों ने जाकिर नाइक के भाषणों और उनकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को मुंबई पुलिस की एक टीम ने नाइक की संस्था इसलामिक रिसर्च फाउडंशेन मे कई लोगों से पूछताछ की.
इस बीच, नाइक ने कहा कि मेरे फेसबुक पर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोग पीस टीवी के जरिये उर्दू, बंगाली और चीनी भाषा में मुझे सुनते हैं. मेरे फेसबुक फॉलोअर्स की एक बड़ी संख्या बांग्ला देश से है. करीब 90 प्रतिशत बांग्ला देशी मुझे पहचानते हैं, जिसमें नेता, आम आदमी और छात्र शामिल हैं. इसमें लाखों मेरे फैन हैं. हमलावर मुझे जानते हैं ये जानकर क्या मुझे हैरानी होनी चाहिए थी?… नहीं.
कौन हैं डॉ जाकिर नाइक
डॉ जाकिर नाइक का जन्म मुंबई में 18 अक्तूबर, 1965 को हुआ था. वह पेशे से डॉक्टर हैं. इसलामिक धर्मगुरु के नाम पर मशहूर हैं और लेखक एवं एक अच्छा वक्ता भी हैं. इसके अलावा वो इसलामिक रिसर्च फांउडेशन या आइआरएस के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं. इनका फाउंडेशन पीस टीवी चैनल भी चलाता है. दावा है कि इसे दुनियाभर में करीब दो करोड़ लोग देखते हैं. नाइक के फेसबुक पर एक करोड़ 14 लाख फॉलोअर हैं. हालांकि, ब्रिटेन, मलयेशिया, कनाडा में पीस टीवी और इनके प्रवेश पर बैन लगा है.