आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में 9 की मौत, 126 घायल

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी को मार गिराये जाने के बाद भीड़ की हिंसा और झडपों में आज नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सुरक्षा बलों के 96 जवानों सहित 126 लोग घायल हुए. अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 9:08 AM

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी को मार गिराये जाने के बाद भीड़ की हिंसा और झडपों में आज नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सुरक्षा बलों के 96 जवानों सहित 126 लोग घायल हुए. अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.

संवेदनशील स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है और पुलिस का कहना है कि ‘‘यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की संभावना होने पर’ इसे बहाल किया जाएगा.हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन का ‘पोस्टर ब्वाय’ बुरहान का उसके पैतृक स्थल त्राल में अंतिम संस्कार किया गया. हिंसक भीड ने घाटी में कई स्थानों पर पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के प्रतिष्ठानों पर हमला किया और तीन पुलिस प्रतिष्ठानों सहित कई इमारतों को आग के हवाले किया. इस वजह से तीन पुलिसकर्मी लापता हैं.

त्राल में बुरहान के अंतिम संस्कार में हजारों लोग एकत्र हुए. अंतिम संस्कार में भाग लेने आने वाले लोगों से टकराव से बचने के लिए त्राल और इसके आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की कोई तैनाती नहीं की गई.जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजीपी (सीआईडी) एसएम सहाय ने कहा, ‘‘हमारा आज का दिन बहुत मुश्किल रहा.’ उन्होंने स्थिति ‘‘कुछ इलाकों में खराब’, उत्तरी कश्मीर जैसे क्षेत्रों में ‘‘गंभीर नहीं’ और श्रीनगर में नियंत्रण में बतायी.घाटी के कई स्थानों पर बुरहान की मौत के अगले दिन से हिंसक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झडपों में नौ लोग मारे गये हैं

Next Article

Exit mobile version