इस्लाम के लिए जीओ, मरो नहीं : असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद: एमआईएम (ऑल इंडिया मजलिसे एत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मुसलमानों को खड़ा होने की अपील की. ओवैसी ने कहा, मरो नहीं इस्लाम के लिए जीओ. पढ़े लिखे नौजवानों को आगे आने की जरूरत है. भारत को आज तुम्हारी जरूरत है . कुतुबमीनार तुम्हारा है, ताजमहल की […]
हैदराबाद: एमआईएम (ऑल इंडिया मजलिसे एत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मुसलमानों को खड़ा होने की अपील की. ओवैसी ने कहा, मरो नहीं इस्लाम के लिए जीओ. पढ़े लिखे नौजवानों को आगे आने की जरूरत है. भारत को आज तुम्हारी जरूरत है . कुतुबमीनार तुम्हारा है, ताजमहल की खूबसूरती तुम्हारी है. पूरा हिंदुस्तान , पूरी दुनिया तुम्हारी है. तुम हो तो दुनिया है.
एक सभा में उन्होंने युवाओं को कहा, जिहाद का असली मतलब समझो. जिहाद करना है इस्लाम के लिए कुछ करना है तो किसी गरीब मुसलमान की बस्ती में बच्चों को पढ़ाओ. वो कौन लोग हैं, जो सुसाइड बॉमर बन रहे हैं. निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं इस्लाम यह नहीं सिखाता.
ओवैसी ने कहा, अगर आपके पास पैसा है तो उसे सीरिया में बर्बाद मत करो. अगर करना है तो किसी गरीब की बेटी की शादी जो दहेज के कारण नहीं हो पा रही उसकी शादी करो. आईएस के लड़ाके इस्लाम का भला नहीं कर रहे. निर्दोष और बेगुनाहों की हत्या करना जिहाद नहीं है. जिस दिन बगदादी को जिंदा पकड़ा जायेगा उसके शरीर के 100 टुकड़े होंगे. इनके चाहने वालों को उसका एक टुकड़ा भी नसीब नहीं होगा.