पीटरमारिट्जबर्ग स्टेशन पहुंचे मोदी, कहा- इसी जगह ने मोहनदास को महात्मा बना दिया

डरबन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान डरबन स्थित पीटरमारिट्जबर्ग स्टेशन पहुंचे. साल 1893 में इस रेलवे स्टेशन से महात्मा गांधी को ट्रेन से धक्का दे दिया गया था. मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां सफर करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 4:12 PM

डरबन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान डरबन स्थित पीटरमारिट्जबर्ग स्टेशन पहुंचे. साल 1893 में इस रेलवे स्टेशन से महात्मा गांधी को ट्रेन से धक्का दे दिया गया था. मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां सफर करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी व नेल्सन मंडेला की यादें भविष्य की पीढि़यों को प्रेरित करेंगी.

इस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस स्टेशन ने मोहनदास को महात्मा बना दिया. एक वकील के रूप में गांधीजी ने अपनी यात्रा यहां खत्म कर एक महात्मा की यात्रा शुरू की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की यात्रा मेरे लिए तीर्थ बन गयी है. मैं वैसे जगह जा रहा हूं जो भारत के इतिहास और महात्मा गांधी के लिए महत्वपूर्ण है.
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने " बर्थप्लेस ऑफ सत्याग्रह" नाम से एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अफ्रीकी देशों के दौरे पर है. मोजाम्बिक दौरे के बाद वो दक्षिणी अफ्रीका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की है.

Next Article

Exit mobile version