भोपाल/गुवाहाटी : मध्य प्रदेश और असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का कहर जारी है. दोनों राज्यों में हजारों लोग प्रभावित हैं. मध्य प्रदेश में अब तक बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी भोपाल समेत 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं. कई जिलों का आपस में संपर्क टूट गया है. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और होमगार्ड के जवानों की मदद ली जा रही है.
प्रदेश की सात नदिया- नर्मदा, पार्वती, चंबल, केन, तवा, तमस और सुनार नदियां उफान पर हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इधर, ब्रह्मपुत्र नदी का पानी आठ जिलों में प्रवेश कर जाने के कारण असम में 1.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. कुछ स्थानों पर इसकी सहायक नदियों का तटबंध टूट जाने के कारण कई गांव डूब गये हैं.
बाढ का कहर
मध्यप्रदेश में 11 की मौत, असम में 45 गांवों के डेढ़ लाख लोग प्रभावित
23 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
कई जिलों का आपस में संपर्क टूटा, फंसे लोग
स्कूल, कॉलेज बंद, बचावकार्य में जुटी सेना
नदी-नाले उफान पर, सड़क बन गयी है तालाब
पूरे प्रदेश में इमरजेंसी नंबर 1079 नंबर जारी
45 गांव के 1.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित
लखीमपुर, धेमाजी, नागांव, जोरहाट, गोलाघाट, मोरीगांव, बिश्वनाथ और बारपेटा जिलों में लोग बाढ में फंसे हुए हैं.
भोगदोई नदी से लगे इलाकों में हाई अलर्ट