11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कौन है आतंकियों का ”हीरो” बुरहान वानी, क्या है ”हेट स्टोरी” की कहानी

नयी दिल्ली : घाटी में 22 साल के हिजबुल मुजाहीदीन कमांडर बुराहन मुजफ्फर वानी का मारा जाना एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. इस आतंकी को अनंतनाग में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गत शुक्रवार मार गिराया जिसका विरोध घाटी में जारी है. बुराहन के […]

नयी दिल्ली : घाटी में 22 साल के हिजबुल मुजाहीदीन कमांडर बुराहन मुजफ्फर वानी का मारा जाना एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. इस आतंकी को अनंतनाग में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गत शुक्रवार मार गिराया जिसका विरोध घाटी में जारी है. बुराहन के मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा हुई जिसमें अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है. आइए जानते हैं बुरहान वानी की हेट स्टोरी….

1. दक्षिण कश्मीर में पढ़े-लिखे युवाओं को आतंकियों के साथ लाने में बुरहान मुजफ्फर वानी की भूमिका अहम रही है. हाल के दिनों में वह इस मामले को लेकर काफी चर्चा में रहा था.

2. बुरहान 2014 में सुर्खियों में तब आया था जब उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर आर्मी की वर्दी में हथियार लिए अपनी तस्वीर डाली थी. अधिकारियों ने इस संबंध में कहा था कि बुरहान दक्षिण कश्मीर में 11 से 15 स्थानीय आतंकियों का नेतृत्व कर रहा था और बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.

3. बुरहान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहता था और इसके माध्‍यम से युवाओं को रिझाता था. उसके विडियो, हथियारों से लैस फोटो और सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट वॉट्सऐप और फेसबुक पर काफी पसंद किए जाते थे और शेयर भी किए जाते थे ताकि युवा कश्मीरियों को आतंकवाद की ओर मोड़ा जा सके.

4. हिजबुल का ‘पोस्टर बॉय’ बुरहान वानी स्कूल प्रिंसपल का बेटा था और कथित तौर पर पुलिस की पिटाई के बाद उसने आतंक‍ की ओर रुख किया.

5. कहा जाता है कि पुलिस ने बुरहान और उसके बड़े भाई की पिटाई की जिसका बदला लेने की उसने ठानी और 2010 में घर छोड़ दिया और आतंक की रहा पकड़ ली. उसने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का दामन थाम लिया.

6. बुरहान का बड़ा भाई पिछले साल सुरक्षा बलों की गोली का शिकार हुआ था. पिछले साल त्राल के जंगल में उसके बड़े भाई खालिद मुजफ्फर को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वह बुरहान से मिलने गया था लेकिन घरवालों का आरोप है कि सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर एनकाउंटर कर दिया.

7. बुरहान किसी विशेषज्ञ की तरह ही भाषण देने में माहिर था. उसके भाषण को सोशल मीडिया पर कश्मीर युवाओं के बीच प्रसार किया जाता था जिससे वहां के युवा प्रभावित होते थे.

8. बुरहान का परिवार दक्षिण कश्मीर के त्राल में रहता है. जहां वह मारा गया उससे उसका घर काफी नजदीक है.

9. बुरहान 15 साल की उम्र का था जब उसने हिजबुल मुजाहिदीन का दामन थामा था.

10. सुरक्षा बलों ने बुरहान वानी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें