उमर खालिद ने फिर उगला जहर: आतंकी बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी
नयी दिल्ली: जेएनयू के छात्र और राजद्रोह के आरोपी उमर खालिद ने कश्मीर में जारी हिंसा को हवा देने की कोशिश की है. उसने आतंकी बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस […]
नयी दिल्ली: जेएनयू के छात्र और राजद्रोह के आरोपी उमर खालिद ने कश्मीर में जारी हिंसा को हवा देने की कोशिश की है. उसने आतंकी बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को जन्म दिया है.
उसने अपने फेसबुक वाल पर कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की तुलना मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से कर दी है जिसकी चारों ओर आलाचना हो रही है. खालिद ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, चे ग्वेरा ने कहा था- अगर मैं मर जाऊं और कोई दूसरा मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहे तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन ऐसे ही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे.
आपको बता दें कि उमर खालिद पर देशद्रोह के आरोप हैं. उस पर आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है. इसी मामले में कन्हैया कुमार समेत 21 छात्रों पर आरोप है.