जम्मू-कश्मीर: हिंसा में मरने वालों की संख्‍या 16 हुई, बोले वैंकया नायडू – पाक को ऐसी चाल छोड़ देनी चाहिए

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर में नजर आने वाले बुरहन वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे पुलवामा के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झडपों में आज एक युवक की मौत हो जाने पर इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढकर 16 हो गई है. मामले को लेकर सूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 12:32 PM

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर में नजर आने वाले बुरहन वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे पुलवामा के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झडपों में आज एक युवक की मौत हो जाने पर इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढकर 16 हो गई है. मामले को लेकर सूबे की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चिंता जाहीर की है और आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक श्रीनगर में होगी.

वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, कैसे किसी भारतीय की ऐसे व्यक्ति से सहानुभूति हो सकती है? बेहद हैरान हूं कि कुछ लोग एक आतंकी के प्रति सहानुभूति रखने वाले तथाकथित प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने की कोशिश रहे हैं. केंद्र और राज्य मिलकर स्थिति से निपटेंगे, जम्मू-कश्मीर में हालात जल्द सामान्य होंगे. कुछ लोग जो हमारे पड़ोसी से प्रेरित हैं गड़बड़ियां पैदा कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर: आतंकी के एनकाउंटर के बाद घाटी में हिंसा, मोबाइल-इंटरनेट बंद, अमरनाथ यात्रा रुकी

नायडू ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी चाल छोड़ देनी चाहिए, वे अपने प्रयास में सफल नहीं होंगेलेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करना जारी रखताहै, तब सरकार को अपनी नीतियों के बारे में सोचना होगा. जाकिर नाइक के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उसने 2008 में एक टीवी चैनल के लिए आवेदन दिया था 2009 में इसे खारिज कर दिया गया था. अब यह प्रकाश में आया है कि कुछ लोग अनाधिकृत रूप से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उसके भाषणों का प्रसारण और डाउनलोड कर रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह पुलवामा के नेवा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडपों में 18 साल का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि इरफान अहमद मलिक को यहां स्थित एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने दम तोड दिया. अधिकारी ने कहा कि कल की हिंसक झडपों में घायल हुए चार लोगों ने रात को दम तोड दिया था.

Next Article

Exit mobile version